गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि कुमार अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जेएनएनवाईसी ने राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया। असद को कसी हुई गेंदबाजी कर दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को लीग मैच में राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 13.1ओवर में मात्र 38 रन पर ही ढेर हो गई। उन्नत पांडे ने सर्वाधिक 12 रन और अरनव और रियांश ने पांच-पांच रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी में कृष्णाग को तीन विकेट मिला। वहीं कप्तान मोहम्मद असद ने अपने पांच ओवर के स्पेल में कसी हुई गेंदबाजी दो अहम विकेट झटके। दक्ष को भी दो विकेट प्राप्त हुआ। आसान ल...