जमशेदपुर, जुलाई 26 -- जमशेदपुर। जेएच तारापोर स्कूल में बैगलेस डे मनाया गया। इस बार बैगलेस डे का विषय पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता था। जिसमें कक्षा छठवीं सेलेकर बारहवीं तक के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह स्कूल शुरू होते ही चारों तरफ़ पर्यावरण को बचाने और संभालने की मुहिम शुरू हो गई। कक्षा अनुसार प्रोजेक्ट करवाए गए, जिसमें पौधारोपण, पेपर बैग, इको ब्रिक्स, विलुप्त होते जानवरों के मुखौटे, सब्जियों तथा फलों के छिलके सेकम्पोस्ट , पर्यावरण संरक्षण पर चार्ट, कार्बन फुटप्रिंट पर लघु नाटिकाआदि कार्य करवाए गए। कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ नारा लगाते हुए रैली निकाली गई। कक्षा आठवीं की छात्राओं ने 'इको फ्लश' द्वारा जल संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु जुबली फ्लैट, पार्क एनक्लेव तथा हिल व्यू आदि सोसाइटी मेंजाकर पैम्फले...