रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा बस्ती देवी मंडप निवासी प्रभात कुमार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का पतरातू प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। प्रभात कुमार का मनोनयन जिला सचिव दीपक सिंह टाइगर ने जिलाध्यक्ष के निर्देश पर किया है। मनोनयन पत्र पर में जिला सचिव ने प्रभात कुमार को एक माह के भीतर प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया है। कहा है कि मोर्चा ने इस विश्वास के साथ पतरातू प्रखंड की कमान सौंपा है कि झारखंड आंदोलनकारियों के हक और अधिकार की लड़ाई को आप मुकाम पर ले जाने में परस्पर सहयोग करेंगे। वहीं नवमनोनित प्रभात कुमार ने कहा कि झारखंड के लिए लड़ने वालों को चिन्हित कर वे मोर्चा को और मजबूत बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...