जौनपुर, दिसम्बर 5 -- रामनगर। विद्युत उपकेंद्र नेवढ़िया पर तैनात अवर अभियंता विनोद कुमार के साथ मारपीट और अभद्रता की घटना सामने आई है। जेई ने बताया कि आरोपी भोले तिवारी झुके हुए खंभे को सीधा करने की मांग करने आए। जब जेई ने कहा कि यह ग्रामसभा की संपत्ति है और इसके लिए लिखित शिकायत जरूरी है। इसपर आरोपी ने जेई के साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान बीच बचाव करने आए दो अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। नेवढ़िया थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि जेई की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...