मधुबनी, मई 21 -- मधेपुर। कोसी पश्चिमी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर के नीमा प्रशाखा के जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार के साथ मारपीट करने व मोबाइल छीनने के मामले में भेजा थाने की पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। साथ ही जेई से छीने गए मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। धराये आरोपियों में घनश्यामपुर थाने के नीमा गांव का निवासी मुरारी यादव व सिकंदर यादव शामिल है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी अपर थानाध्यक्ष सह केस अनुसंधानक वशिष्ट कापर ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि 15 मई को भेजा थाना क्षेत्र स्थित नीमा गांव के पास स्पर 30.105 पर विभागीय अभियंताओं द्वारा जीएसबी कार्य कराया जा रहा था। जहां ट्रैक्टर से बालू ले जा रहे आरोपियों ने जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन ल...