सोनभद्र, अक्टूबर 6 -- ओबरा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा का चुनाव रविवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी के रूप में इं. नित्यानंद सिंह रहे। सभी सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाखा चुनाव में अध्यक्ष पद पर इं.अरुण चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं.नवीन चावला, उपाध्यक्ष इं.बृजेश यादव, सचिव इं. प्रशांत यादव, संगठन सचिव इं.अमित कुमार यादव, वित्त सचिव इं.अनिल यादव, प्रचार सचिव इं संतोष कुमार गुप्ता, लेखा निरीक्षक इं. अमित कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी इं. नित्यानंद सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर अनिल पटेल, अभय सिंह, शाश्वत तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, नितेश गोयल, रामनिवास यादव सहित भारी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी...