गाज़ियाबाद, जून 16 -- मोदीनगर। भूपेंद्रपुरी कॉलोनी में सरेराह सिंचाई विभाग के जेई ने रविवार शाम पत्नी की पिटाई कर दी। पति-पत्नी के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। बाल पकड़कर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भूपेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी महिला का पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला दो बच्चों के साथ अलग रहती है। महिला ने बताया कि वह चौका बर्तन कर बच्चों को पाल रही है। आरोप है कि जिस मकान में वह रहती है। पति ने उस पर ताला लगा दिया। जब महिला चाबी लेने गई तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि पति ने सड़क पर एक दुकान पर बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला को इतना पीटा गया कि वह बेहोश गई। आसपास के लोगों ने महिला को बचाया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल...