गिरडीह, सितम्बर 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बीडीओ निशात अंजुम के निर्देश पर मनरेगा के जेई युधिष्ठिर मंडल और जनसेवक योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के घाटकुल पंचायत के घाटकुल गांव स्थित फुलबानो एसएचजी ग्रुप के तहत संचालित पीडीएस दुकान की जांच की। इस क्रम में जेई ने पीडीएस दुकान संचालक की स्टाक पंजी सहित विभिन्न कागजातों को देखा। वहीं जेई ने उक्त पीडीएस दुकान के कई कार्डधारियों से बातचीत की। बातचीत के क्रम में कई कार्डधारियों ने राशन नहीं मिलने की बात कही। कई लाभुको ने 3 महीने से राशन नहीं मिला है तो कुछ लाभुकों ने कहा कि 3 महीने में मात्र 2 बार ही राशन दिया गया है जबकि ग्रीन कार्ड के कुछ लाभुकों ने कहा कि 3-4 महीने में अनाज मिलता है। जेई ने सभी कार्डधारियों का लिखित बयान भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...