लातेहार, जून 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पेयजल विभाग के जेई पीयूष रंजन और जिप सदस्य संतोषी शेखर ने संयुक्त रूप से सोमवार को छेचा पंचायत में संचालित जल नल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पंचायत में निर्मित 51 जलमीनार की जांच की गई। जिसमे राणा प्रताप सिंह के घर के पास जलमीनार की बोर धंस जाने, रवींन्द्र भगत के घर के पास मोटर और स्टाटर खराब होने, रुपाली सिंह के घर के पास जल मीनार के स्टार्टर खराब होने समेत 9 जलमीनार से पानी आपूर्ति बंद होने और 2 जलमीनार पर अवैध रूप से कब्जा जमाने की बात सामने आई। इस दौरान सबसे अधिक समस्या होरिलॉग गांव में पाई गई। वहां लम्बे समय से जलमीनार के मोटर स्टार्टर और चापकल खराब होने के कारण पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को जूझते पाया। जिला परिषद संतोषी ने बताया की पंचायत में जल नल योजना के महीने से खरा...