सीतापुर, जुलाई 22 -- कल्ली। बिजली विभाग के जिम्मेदार अपने कर्तव्य के प्रति कितने सजग हैं, इसका आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि संदना के सरवा पावर हाउस पर तैनात जेई ने ग्राम बचखेरवा/बरियापुर की पूरी लाइन ही काट दी। जबकि गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर पौराणिक कैलाश बाबा महादेव मंदिर है। जहां हजारों श्रद्धालुओं का आना-जान लगा रहता है। ऐसे में पूरे गांव की लाइट काट दिये जाने से श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी होने पर मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर जेई को सरवा पावर हाउस से हटाकर जांच के बाद कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि संदना/सरवा पावर हाउस पर तैना...