सुपौल, फरवरी 14 -- छातापुर। बाजार में खरीदारी के लिए गये जेई सत्येंद्र कुमार के साथ एक युवक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में जेई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के बाद बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार ने सीएचसी पहुंच कर घायल से घटना की जानकारी ली। जेई ने बताया कि वह छातापुर बाजार में खरीदारी करने गया था। इसी क्रम में एक युवक से नोंक-झोंक हो गई। इसके बाद युवक ने उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...