कुशीनगर, जनवरी 16 -- कुशीनगर। जिले में लोक निर्माण विभाग के एक अवर अभियंता पर पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुये सीएम व डीएम को एक शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। मामला प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी कुशीनगर में तैनात अवर अभियंता से जुड़ा है, जिन पर पूर्व में भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। शिकायतकर्ता नगर पंचायत मथौली निवासी संदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि अवर अभियंता वर्तमान में कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ एक नगर पालिका और एक नपं के विकास कार्य भी देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...