गिरडीह, अगस्त 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर में मंगलवार दोपहर प्रमुख राजकुमार पाठक ने जेई की मनमानी के खिलाफ हो हंगामा किया। प्रमुख ने जेई के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। इस विषय में प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्तमान समय में आम बागवानी योजना का संचालन किया जा रहा है। सभी लाभुक पौधारोपण के लिए जमीन की खुदाई कर रहे हैं। जमीन का घेराव कर रहे हैं। लाभुक जब मजदूरी भुगतान के लिए डिमांड करते हैं तब जेई के द्वारा मास्टर रोल को जीरो कर दिया जाता है। प्रमुख ने कहा कि जेई की इस कार्यशैली से बिरसा आम बागवानी योजना प्रभावित हो रही है। लाभुक ससमय काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...