गाजीपुर, जुलाई 6 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के खड़बा गांव निवासी 41 वर्षीय योगेन्द्र राम की बाइक की शुक्रवार की शाम कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि योगेंद्र बाइक से उछलकर कार के शीशे पर गिरे। सिर में और पैर में चोट आई। पुलिस ने घायल को सादात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। बिजली विभाग के जेई की कार बताई गई है। योगेंद्र सादात थाना क्षेत्र के डढवल गांव में अपने रिश्तेदारी में बाइक से गए थे। शाम को घर वापस आ रहे थे। तभी तेज रफ़्तार कार ने सादात में पेट्रोल पंप के सामने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए ट्रामा सेंटर के ल...