गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भूखंड की गलत रिपोर्ट देने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की रेवाड़ी संपदा अधिकारी कार्यालय की सर्वे शाखा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (जेई) और सहायक के खिलाफ चार्जशीट करने की सिफारिश भेजी है। संपदा अधिकारी ने प्रशासक कार्यालय और मुख्य प्रशासक कार्यालय को यह सिफारिश भेजी है। एचएसवीपी के रेवाड़ी में कार्यरत संपदा अधिकारी दीपक घनघस ने प्रशासक वैशाली सिंह और मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे को अवगत करवाया है कि गत एक जनवरी को आउटीज कोटे के भूखंड को लेकर आवेदन आमंत्रित किए थे। रेवाड़ी के सेक्टर-तीन में 10 मरला के भूखंड इस कोटे के तहत आवंटित किए जाने थे। कनिष्ठ अभियंता शमशेर सिंह ने रिपोर्ट तैयार करके दी कि यह सभी प्लॉट विवाद रहित हैं। ऐसे में इनका आवंटन किया जा सकता है। कनिष्ठ अभियंता की रिप...