बस्ती, जून 3 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के मझियार निवासी वैभव वर्मा ने जेईई एड़वांस में सफलता हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया। वैभव की इस सफलता पर क्षेत्रीय लोगों और परिजनों में खुशी का माहौल है। वैभव के पिता राम प्रताप वर्मा परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना में तैनात शिक्षक राम प्रताप वर्मा के पुत्र वैभव वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा बस्ती से हुई। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बरगदवा से प्राप्त किया। उसके बाद जेईई की तैयारी करने लगे। तैयारी के दूसरे वर्ष में वैभव वर्मा को ओबीसी कोटे से 1100 रैंक मिला है और वह परीक्षा को क्वालीफाई किए हैं। अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक व परिवार वालों को दिया और कहा कि लगन व निष्ठा के साथ तैयारी कर कठिन से कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। व...