रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के रांची विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक शुक्ला ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जेईटी-2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। कहा, यह राज्य के अधिसंख्य अभ्यर्थियों की मांग है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर है, लेकिन हजारों छात्र-छात्राओं को आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण आवेदन करने में कठिनाई हो रही है। कहा, कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रों को अब तक मूल डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। इससे योग्य अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो सकते हैं। मंच के सदस्यों ने मांग रखी कि आवेदन की अंतिम तिथि कम से कम 15 दिन बढ़ाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...