रांची, अक्टूबर 4 -- रांची। आजसू छात्र इकाई ने झारखंड लोक सेवा आयोग से जेईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर को आगे बढ़ाने की मांग की है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लगातार त्योहारों के कारण अवकाश रहा, जिससे कार्य प्रभावित हुए हैं। विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाणपत्र एवं आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर लक्ष्मण साहू, प्रियांशु तिवारी, योगेश महतो और अमन रवि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...