नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- स्मार्ट फोन से दूरी बना पाई सफलता पटना, वरीय संवाददाता। जेईई मेन परीक्षा में बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले अब्दुल्ला को 99.9945499 मिला है। इसी के साथ वे स्टेट टॉपर बने हैं। अब्दुल्ला ने सफलता का श्रेय अभिभावकों को दिया है। उन्होंने बताया कि मैट्रिक के बाद उन्होंने स्मार्टफोन से दूरी बना ली थी। स्मार्टफोन की वजह से उन्हें पढ़ाई में काफी दिक्कतें होती थीं। उन्होंने कोटा में रहकर इसकी तैयारी की। अब्दुल्लाह के पिता मोहम्मद साबिर हुसैन सरकारी शिक्षक हैं व माता तरन्नुम एक गृहिणी हैं। अब्दुल्लाह पांच भाई हैं। अब्दुल्लाह ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई से सीएस की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहते हैं। ...........

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...