दरभंगा, अप्रैल 19 -- सिंहवाड़ा। जेईई मेंस में सफल प्रतिभा कुमारी को कलिगांव में ग्रामीणों ने सम्मानित किया। बेटी की सफलता पर ग्रामीणों में हर्ष है। पारिवारिक गुरु जगतगुरु पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने प्रतिभाशाली पुत्री के लिए आशीर्वाद संदेश भेजा है। प्रतिभा के पिता कलिगांव निवासी मुखिया महेश कुमार झा एवं मां गृहिणी जूली झा को ग्रामीण व अन्य शिक्षा प्रेमी लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। प्रतिभा ने ऑल इंडिया रैंक में जेईई मेंस की परीक्षा में 97.9 प्रसेंटाइल के साथ उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है। मेघावी छात्रा प्रतिभा ने बताया कि कुशल अभियंता व देश की सिविल सेवा पास कर रिसर्च स्कॉलर बनकर अपने गांव व राष्ट्र की सेवा करना चाहती हूं। प्रतिभा का भाई प्रिंस कुमार झा कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट है। ग्रामीणों ने बताया कि भाई-बहन की सफलता...