किशनगंज, जून 6 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। बहादुरगंज प्रखंड के निसंदरा पंचायत निवासी शिक्षक मो. मुश्ताक आलम व शिक्षिका निगार इशरत के पुत्र मो. शादान ने जेईई एडवांस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत निवासी मो. शादान के मामा इंतखाब आलम ने बताया कि मो शादान ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 2770 प्राप्त किया है। मो. शादान ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल कोटा राजस्थान से करते हुए 95.4 प्रतिशत, इंटर 10 2 सेंट जोसेफ स्कूल कोटा से करते हुए 90 प्रतिशत तथा इंजीनियरिंग की तैयारी करते हुए जेईई मेंस प्रथम चरण में 99.68 प्रतिशत तथा जेईई मेंस दूसरा चरण में 99.76 प्रतिशत जेईई एडवांस ऑल इंडिया रैंक-2770 प्राप्त किया है। मो. शादान की इस सफलता पर कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,जिप सदस्य प्रतिनिधि मो. इमरा...