रामपुर, जून 3 -- जेईई एडवांस में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह परीक्षा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की है। जिससे उनके घरों में खुशी का माहौल है। जेईई एडवांस में व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की। शौर्य ने जीईई एडवांस में 99.61 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया में 5186 रैंक प्राप्त की है। शौर्य ने 12वीं तक की अपनी पूरी पढ़ाई व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल रामपुर से ही की। जिन्होंने इस वर्ष ही विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक मि. कुणाल नंदा, प्रधानाचार्या डॉक्टर वसंत गुप्ता एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने हर्ष के साथ उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं दयावती मोदी एकेडमी के छात्र अ...