आगरा, मई 16 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। देशभर के आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने जेईई एडवांस 2025 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर कराएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा- एडवांस का आयोजन संयुक्त प्रवेश बोर्ड 2025 के निर्देशन में सात क्षेत्रीय समन्वय आईआईटी द्वारा किया जाएगा। हॉरिजन इंस्टीट्यूट के निदेशक जय वर्मा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 23 आईआईटी की इंजीनियरिंग स्नातक में एडमिशन के लिए होगा। पंजीकृत छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। साथ ही एडमिट ...