फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद के मेधावी छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सुहान गर्ग ने 1002वां, अथर्व गोयल ने 4472वांविधान्त गर्ग ने 6943वां, वत्सल चौधरी ने 12422वां, अगस्त्य ए. अय्यर ने 24432वां, मृदुन सिंह हिनवार ने 25312वां और सक्षम हंस ने 3569वां स्थान प्राप्त किया है। इन छात्रों की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि"हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की मिसाल है, बल्कि यह हमारे शिक्षकों की समर्पित मेहनत और विद्यालय की अकादमिक संस्कृति की भी सफलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...