बगहा, दिसम्बर 27 -- नौतन। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर समीक्षा किया। बैठक में बताया कि पुर्वी नौतन व दक्षिण तेल्हुआ पैक्स गोदाम का प्रभार पुर्व के पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अभी तक नहीं दिया है। जिसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी प्रभार नहीं दे रहे हैं।जो एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। संयुक्त निबंधक तिरहुत प्रमंडल द्वारा बताया गया कि गोदाम की क्षमता 100 एमटी का गोदाम है। जों कम से कम 1500 एमटी का गोदाम होना चाहिए है। कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष सीओ से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेकर गोदाम निर्माण का कार्य शुरू करें। वहीं प्रखंड मुख्यालय मे अधूरे पड़े अर्धनिर्म...