रांची, जून 8 -- रांची। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में Rs.169.43 करोड़ शुद्ध लाभ अर्जित किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष से Rs.53.57 करोड़ अधिक है। यह जानकारी जेआरजी बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने जमा राशि में पिछले वर्ष की तुलना में 10.42% की वृद्धि दर्ज की है। बैंक की जमा राशि 31 मार्च 2025 को Rs.11570 करोड़ पहुंच गयी। अग्रिम क्षेत्र में ऋण में बैंक ने 17.33% की वृद्धि दर्ज की है। बैंक का जीएनपीए 2.96% है, जो गत वर्ष 3.96% था। इसके अलावा बैंक ने पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई और पीएमजेजेबीवाई का शत प्रतिशत लक्ष्य पाया। बैंक का सीडी रेशियो भी 56.10% से बढ़कर 59.61 % पर पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...