मुंगेर, जुलाई 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में मंगलवार को एनएसएस और एसबीआई के संयुक्त तत्वावधान में वृहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वन महोत्सव सप्ताह (1-7 जुलाई) और एसबीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को नई ऊर्जा देना और सामाजिक दायित्व को बढ़ावा देना रहा। "एक पेड़ मां के नाम" और "हर परिसर - हरा परिसर" जैसी थीम को प्रोत्साहन देने वाले इस कार्यक्रम में कॉलेज परिसर में लगभग 25 पौधे लगाए गए। साथ ही सभी ने पौधों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सहभागिता की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन, एसबीआई सफियाबाद शाखा के प्रबंधक, प्रो. भवेश चंद्र पाण्डेय,...