रांची, मई 22 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। बुधवार की रात शेरनी प्रियंका की मौत से पहले पिछले वर्ष आठ दिसंबर को जया नामक शेरनी की मौत हुई थी। जबकि पिछले वर्ष एक फरवरी को बीरू नामक शेर की मौत हुई थी। 14 मई 2024 को जवां नामक बाघ चला बसा था। 25 जुलाई 2024 को रानी नामक मादा तेंदुआ की मौत हो गई थी। 27 जुलाई को आदी नामक गौड़ ने दम तोड़ दिया था। वहीं तीन दिसंबर 2022 को बाघिन सरस्वती और 21 जुलाई 2023 को राधा नामक मादा तेंदुआ की हो गई थी। वर्ष 2022 में 10 दिनों के अंदर 13 लोमड़ी की मौत हो गई थी। तीन जून 2021 को शिवा नामक बाघ ने दम तोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...