नैनीताल, जून 9 -- नैनीताल, संवाददाता। जू मार्ग पर छावनी स्थायित्व और सुधार शुल्क को लेकर छावनी परिषद और नगरपालिका के बीच सोमवार को बैठक हुई, जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला। पालिका ने छावनी परिषद से एक दिन का समय और मांगा है। उनका कहना है कि विधिक राय लेने के बाद बातचीत कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। छावनी परिषद जू मार्ग पर छावनी स्थायित्व और सुधार शुल्क वसूल रही है, जिसका नगरपालिका विरोध कर रही है। छावनी परिषद का आरोप है कि पालिका ने उनकी भूमि पर टेंडर कर 81 लाख रुपये में शटल सेवा शुरू की, लेकिन नियमानुसार परिषद को उसका एक तिहाई हिस्सा नहीं दिया गया। पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि बोर्ड ने छावनी परिषद से एक दिन का समय और मांगा है और विधिक राय लेने के बाद मंगलवार को इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। यहां परिषद के सीईओ वरुण कुमार, अपेक...