कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। जूही में संदिग्ध हालात में युवक का शव कमरे में मिला। घटना के बाद वक्त परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। जब वह लौटे तो शव देखकर कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, शादी के कई साल बीतने के बावजूद बच्चा नहीं होने पर युवक शराब का लती हो गया था। आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। परमपुरवा निवासी 45 वर्षीय रामचंद्र प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में मां नीलम, पत्नी शशि देवी और छोटा भाई जयचंद्र है। भाई ने बताया कि छह साल पहले रामचंद्र की शादी हुई थी। कई साल बीतने के बावजूद बच्चा नहीं होने के कारण वह दु:खी रहता था। काफी इलाज कराने के बाद भी लाभ नहीं होने के कारण वह मानसिक तनाव में शराब पीने लगा था। दो दिन पहले रविवार वह लोग रिश्तेदार की शादी समारोह में गया था। इस दौरान घर पर भाई अकेले थे। सोमवार र...