नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली में संभल निवासी समीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह झट्टा में जूस की ठेली लगाते हैं। तीन अप्रैल की सुबह गांव निवासी सचिन, अजय, सचिन भाटी, प्रवीण टाइगर और मोनू उसकी ठेली पर आए और जूस पीने के बाद शिकायत करने लगे कि जूस खराब है। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और उन्होंने समीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार जब उसका भाई फहीम उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा। दोनों भाइयों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और शरीर का अधिकांश भाग नीला पड़ गया। आरोपियों ने पीड़ितों को गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...