हाथरस, मई 28 -- तहसील सदर में चल रहा था छह दिन से धरना प्रदर्शन रेवेन्यू बार एसोसिएशन,हाथरस व दस्तावेज लेखक एसोसिएशन हाथरस व स्टाम्प वेण्डर ऐसोसिएशन हाथरस की छटवें दिन रजिस्ट्री ऑफिस को प्राईवेट निजीकरण के सम्बन्ध में धरना प्रदर्शन किया गया। दोपहर बाद जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन रेवेन्यूबार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी व दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के सचिव राहुल षर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन मदन मोहन गौड एड ने किया। धरना प्रदर्शन में अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखको व स्टाम्प वेन्डरो में काफी रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने सीधे स्वर में चेतावनी दी कि वर्तमान सरकार द्वारा जो रजिस्ट्री कार्यालयों का निजीकरण किया जा रहा है। उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा तथा यह व्यवस्था किसी भी कीमत पर लागू नहीं...