रांची, फरवरी 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), का दूसरा दीक्षांत समारोह बीते 7 फरवरी को संपन्न हुआ। अब एक छात्रा ने जूलॉजी विषय के गोल्ड मेडल को लेकर सवाल उठाए हैं। छात्रा नैंसी सिंह का कहना है कि सत्र 2020-2023 के लिए जूलॉजी विषय में जिस छात्रा को गोल्ड मेडल दिया गया है, उसका प्राप्तांक 80.61 प्रतिशत है। जबकि, इसी सत्र में नैंसी सिंह का प्राप्तांक 84 प्रतिशत है, लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल नहीं दिया गया। जबकि, छात्रा ने दीक्षांत समारोह के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया था और जूलॉजी विभागाध्यक्ष को भी अपने दावे से अवगत कराया था। हालांकि, डीएसपीएमयू प्रशासन ने नैंसी सिंह के दावे को खारिज कर दिया है। नैंसी सिंह का डीएसपीएमयू में जूलॉजी ऑनर्स सत्र 2018-21 में रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन किसी कारणवश उ...