गुमला, मार्च 8 -- भरनो। जूरा गांव में 11हजार वोल्ट का झूलता तार बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। बावजूद इसके प्रशासन अब तक उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर मिशन बदलाव टीम ने जिला अध्यक्ष बिनोद साहू के नेतृत्व में गुमला विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौंपकर तार को शीघ्र ठीक करने की मांग की।बंधन उरांव ने बताया कि ग्रामीण पिछले पांच सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं,लेकिन अब तक विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मिशन बदलाव टीम ने दौरा कर इस समस्या की गंभीरता को समझा और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की। मौके पर ज्योति वर्मा ,ज्योति ग्लोरिया कुजूर मौजूद थे। मिशन बदलाव ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ,तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...