बलिया, दिसम्बर 12 -- बलिया, संवाददाता। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (डीईएसओ) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) तथा अनिगमित क्षेत्र उद्यम (एएसयूएस) का वार्षिक सर्वेक्षण बीते जुलाई महीने से शुरू हुआ है और डिजिटल माध्यम (टैबलेट) से अनवरत संचालित है। यह कार्य 26 जून 2026 तक चलेगा। उन्होंने जिलेवाासियों से सर्वेक्षण टीम को सही एवं पूर्ण जानकारी देने की अपील की है ताकि आंकड़ा सही और सटीक हो। क्योंकि यही आंकड़ा आगामी योजनाओं का आधार बनेंगे। डीईएसओ ने बताया किया इस सर्वेक्षण से सर्वेक्षण रोजगार की स्थिति, बेरोजगारी के स्वरूप, महिला श्रम भागीदारी तथा अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों की वास्तविक स्थिति को समझने में आसानी होगी, लिहाजा इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कहा कि श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस ) के तहत जिले में ...