पाकुड़, जून 28 -- पाकुड़। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा ने शुक्रवार को सभी डीलरों के साथ ऑनलाइन बैठक किया। बैठक के दौरान जून व जुलाई माह का राशन सभी लाभुकों के बीच जल्द वितरण कर उसका रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। एमओ ने डीलरों को बताया कि अगस्त माह का राशन पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही सभी दुकानों तक राशन पहुंच जाएगा। उन्होंने दुकान की साफ-सफाई के साथ-साथ दुकान की रंग रोगन करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...