प्रयागराज, जुलाई 2 -- रेलवे ने चेकिंग के दौरान जून 2025 में करीब 10 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के निर्देश पर प्रयागराज मंडल में अभियान चलाया गया। 1,33,663 यात्रियों से 9,57,06,665 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें 61,064 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 5,56,86,989 रुपये जुर्माना वसूला। 66,207 यात्रियों ने अनियमित टिकट पर 3,74,65,227 रुपये की वसूली की गई। 2,331 यात्रियों को बिना बुक किए गए लगेज के आरोप में 3,39,312 रुपये का जुर्माना किया। इसके अलावा 4,061 यात्रियों को ट्रेन में खाली सीटें दिलाकर 22,15,137 रुपये अर्जित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...