मेरठ, मई 21 -- एनसीआरटीसी ने मंगलवार को मेरठ और दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। एनसीआरटीसी ने कहा है कि दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत और मेरठ शहर में चलने वाली मेरठ मेट्रो बहुत जल्द दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एनसीआरटीसी अब तक निर्धारित लक्ष्य जून महीने से संचालन की बात करती रही है। अब एनसीआरटीसी ने कहा कि अनूठी पहल के तहत देश में पहली बार एक ही इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इंटरसिटी यानी भारतीय परिवहन परिदृश्य में नई क्रांति होने जा रही है। अत्याधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली और अनुकूलित समय-सारणी से नमो भारत और मेरठ मेट्रो दिल्ली, मेरठ व आसपास के क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को नया आयाम देंगी। लाखों लोग इससे लाभांवित होंगे। फिलहाल नमो भारत की अधिकतम ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घं...