लखीसराय, जुलाई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों के खातों में 1100 रुपए की बढ़ी हुई राशि के अंतरण को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने की। बैठक में बताया गया कि यह राज्यव्यापी कार्यक्रम शुक्रवार 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के लाभुकों को संबोधित करेंगे और पेंशन की बढ़ी हुई राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। वहीं, लखीसराय जिले में यह कार्यक्रम जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल की उपस्थिति में संपन्न होगा। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले जहां Rs.400 प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, अब उसे ...