गिरडीह, मई 24 -- पीरटांड़, प्रततिनिध। जन वितरण प्रणाली के कार्डधारियों को जून माह में ही तीन महीने का राशन वितरण किया जायेगा। ससमय राशन उठाव करने को लेकर पीरटांड़ बीडीओ ने बैठक कर कार्डधारियों तक संदेश दिया है। बैठक में विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों व सम्बन्धित विभागीय कर्मी को यह संदेश कार्डधारियों तक पहुंचाने की अपील की गई है। बताया कि अगले जून माह में जून जुलाई तथा अगस्त महीने का राशन तय समय सीमा में कार्डधारियों के बीच वितरण किया जाना है। कहा कि जून माह प्रथम पखवारा में जून जुलाई तथा द्वितीय पखवारा में अगस्त माह का राशन वितरण किया जायेगा। राशन उठाव के दौरान विभिन्न माह के लिए अलग अलग अगूंठे का निशान लगाना है तथा पर्ची आवश्यक रूप से लेनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...