गिरडीह, मई 16 -- जून माह में दो फेज में मिलेगा तीन महीने का अनाज जून, जुलाई और अगस्त महीने का मिलेगा अनाज अजय सिंह गिरिडीह। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभुकों को अगस्त 2025 के अवधि तक का अनाज जून महीने में मिलेगा। भारत सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से खाद्यान्न वितरण कराने की तैयारी की जा रही है। पीएचएच (गुलाबी) और एएवाई (पीला) कार्ड के बीच जून महीने में दो फेज में तीन महीने का अनाज वितरण होगा। इस बाबत खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने गुरुवार को राज्य के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जून महीने में जून, जुलाई व अगस्त 2025 का खाद्यान्न वितरण कराने को लेकर निर्देशित किया है। जिसमें उठाव एवं...