अलीगढ़, जुलाई 1 -- जून ने जमकर भिगोया, पिछले साल का टूटा रिकार्ड इस साल जून माह में 444 एमएम बारिश की गई दर्ज पिछले साल जून माह में 390 एमएम हुई थी बारिश फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। गर्म हवाओं व सूरज की तपिश से तपने वाले जून के महीने ने इस बार भिगोया भी जमकर है। इस साल जून ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया। 30 जून तक अलीगढ़ जिले में 444 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं पिछले साल 390 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जून-2024 में 13 जून के बाद जिले में मामूली बारिश हुई थी। वहीं इस बार बारिश का सिलसिला जून महीने की शुरुआत के साथ ही हो गया था। एक व दो जून को जिलेभर में बारिश हुई। इसके बाद 16 से 19 जून तक बदरा बरसे। इस दौरान सूरज की तपिश भी लोगों को खूब झेलनी पड़ी थी। वहीं बीते दो दिनों में जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्या...