पटना, मार्च 1 -- जून तक राज्य के दो लाख 85 हजार किसानों को बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। बिजली देने के लिए अलग से डेडिकेटेड फीडर का निर्माण हो रहा है। राज्य में बनने वाले तीन हजार में से ढाई हजार कृषि फीडर का निर्माण हो चुका है। बाकी बचे 500 कृषि फीडर का निर्माण भी जून तक पूरा कर लिया जाएगा। जून से ही किसानों को थर्मल के बदले सोलर बिजली की सुविधा मिलने लगेगी। राज्य सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसानों को पटवन के लिए सोलर बिजली दी जाएगी। कृषि फीडर को 1200 मेगावाट सोलर बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही अक्षय ऊर्जा को विकसित करने की बात कह चुके हैं। उसी के आलोक में सरकार की महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना में इसे शामिल किया गया। अभी किसानों को डेडिकेटेड फीडर से थर्मल बिजली दी जा रही है जो महंगी है। इसके वि...