सहरसा, जनवरी 16 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला आरओबी के सभी पिलर जून तक तैयार हो जाएंगे। शहर के पूरब बाजार में अगले एक सप्ताह में तीन पिलर का निर्माण कार्य पूरा होगा। तीन फरवरी से पहले डीबी रोड में 2 या 3 पिलर बनकर खड़े नजर आएंगे। इस तरह से 5 से 6 पिलर तीन फरवरी से पहले बनकर तैयार दिखेगा। कुल 19 पिलर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें बंगाली बाजार रेलवे ढाला के बाद से पूरब बाजार में सात पिलर का निर्माण होगा, जो पिलर नंबर 14 से 19 व ए 2 होगा। डीबी रोड में 6 पिलर रहेगा, जो 20 से 24 नंबर और ए 3 कहलाएगा। शंकर चौक से दहलान चौक गांधी पथ मोड़ से दस मीटर आगे तक 6 पिलर का निर्माण किया जाएगा, जो ए वन से पी 6 कहलाएगा। महावीर चौक मंदिर से पहले अलंकार ज्वेलर्स पास से धर्मशाला रोड होते पिलर संख्या पी 6 तक 150 मीटर में आरई वाल रहेगा। ब...