देहरादून, अप्रैल 28 -- देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम को सभी कार्यों को जून तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। सोमवार को सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में जोशी ने कहा कि अंतिम चरण के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। जून माह तक किसी भी सूरत ेमं सभी कार्य पूरे किए जाने हैं। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार को समझौता नहीं हो चाहिए। देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहा सैन्य धाम सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह सैन्य धाम राज्य के शहीद सैनिकों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी, पेयजल निगम के एमडी प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...