गोरखपुर, अप्रैल 4 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में नकहा ओवरब्रिज का दो लेन जून तक आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि बाकी दो लेन रेलवे के कार्य पूर्ण होते ही चालू कर दिए जाएंगे, जिसमें करीब छह महीने का समय लगेगा। यह निर्देश कमिश्नर अनिल ढींगरा के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में गुरुवार को दिए गए। बैठक में निर्देशित किया गया कि खजांची ओवरब्रिज भी जून तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, पादरी बाजार ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, ताकि जेल बाईपास से बरगदवां तक सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर मृणाल अविनाश जो...