पटना, जून 2 -- आगामी मॉनसून और खराब मौसाम तथा बाढ़ की आशंका को देखते हुए राज्य के जनवितरण प्रणाली की दुकानों में एक साथ जून और जुलाई का खाद्यान लाभुकों को दिया जा रहा है। यह कार्य एक जून से ही प्रभावी है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कहा है कि भारत सरकार के निदेशानुसार यह वितरण किया जा रहा है। लाभुक अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता के पास ई-पास के माध्यम से अपना बॉयोमेट्रिक सत्यापन के बाद खाद्यान प्राप्त कर सकता है। दो बार में ई-पास के माध्यम से खाद्यान प्राप्त कर सकेंगे। वैसे लाभुक जिन्होंने जून का खाद्यान ले लिया है, वे ई-पास के माध्यम से अपना बॉयोमेट्रिक सत्यापन के बाद सिर्फ जुलाई का खाद्यान प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...