आदित्यपुर, दिसम्बर 13 -- जूनियर विंग में उल्लास पूर्वक मनाया गया रेड डे जूनियर विंग में उल्लास पूर्वक मनाया गया रेड डे आदित्यपुर। सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर के जूनियर विंग में शुक्रवार को उल्लास पूर्वक रेड डे मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर लाल रंग से सराबोर दिख रहा था। जहां नन्हें बच्चों से लेकर शिक्षकों तक सभी लाल परिधान पहने नजर आए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक संगीत प्रस्तुति से हुई। बच्चों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। प्रधानाचार्य रामा शंकर सिंह ने बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। रेड डे का उद्देश्य बच्चों को रंगों की पहचान कराना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और शिक्षा को आनंदमय बनाना था, जिसे बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनाया। फोटो : कार्यक्रम में शामिल नन्हें-मुन्हे...