लखीसराय, अप्रैल 9 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। असम के डब्रिूगढ़ के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत भारतीय वायु सेना के जूनियर वारंट अफसर विनोद कुमार का शनिवार को अपने कार्यालय जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हुई मौत तथा गत सोमवार की देर रात को पार्थिव शरीर पैतृक वार्ड 17 में पहुंचने के बाद अश्रुपूर्ण नेत्रों से मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। घर से लेकर श्मशान घाट तक जन सैलाब उमड़ा हुआ था और सभी भारत माता की जय बोल रहे थे।हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और सभी अंतिम विदाई के लिए घर व दुकान से बाहर निकल गए थे।कटेहर के बाबा गौरीशंकर मंदिर धाम के निकट श्मशान घाट में राइफल से सलामी दी गई। दरभंगा से आए वायु सेना के 42 जवानों ने ईश्वू चंद्र ठाकुर की अगुवाई में राइफल से गोली चलाकर सलामी दी।गत सोमवार की आधी रात असम वायु सेना के सुशील कुमार व अमित कु...