बिजनौर, अक्टूबर 29 -- सेंट मैरी स्कूल बिजनौर में पांचवां इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसके संयोजक फादर जैक्सन रहे। टूर्नामेंट में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 9 स्कूलों के 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में 13 टीम सीनियर वर्ग में और 10 टीम जूनियर वर्ग में शामिल थी। मंगलवार को टूर्नामेंट का प्रारंभ फादर ज़ोमी जोश, टूर्नामेंट संयोजक फादर जैक्सन, विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू , प्रधानाचार्या सिस्टर लिंसी , उपप्रधानाचार्या सिस्टर जेनी, रेफरी फादर शेरिन, जोशी, सुजाता भंडारी और पिछले वर्ष के विजेता अंशी खालको द्वारा दीप प्रज्जवलित करके हुआ। मुख्य अतिथि बिजनौर डायोसिस शिक्षा सोसायटी के सचिव फादर जोमी जोस ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं रेफरी फादर शेरिन, फादर जिमी और जोशी (दिल्ली से) ने न...